23,24,25 दिसम्बर को सम्पन्न होगा प्रांतीय युवा चेतना शिविर
सागर
अखिल विष्व गायत्री परिवार के अन्र्तराष्ट्रीय मुख्यालय शान्तिकुंज हरिद्वार के निर्देषानुसार गायत्री शक्तिपीठ सागर व गायत्री युवा प्रकोष्ठ सागर के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रांतीय युवा चेतना षिविर स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय परिसर सागर मे सम्पन्न होगा। अखिल विष्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के द्वारा भारत वर्ष मे प्रतिवर्ष युवा चेतना षिविर आयोजित किये जाते है इस वर्ष यह आयोजन सागर में सम्पन्न होने जा रहा है।
आज हमारे देष की युवा शक्ति सांस्कृतिक संक्रमण के ऐतिहासिक दौर से गुजर रही है भौतिकवाद अपनी चरम पराकाष्ठा पर है। दिषा हीनता, दुष्टचिन्तन, भटकाव, दुष्प्रवृत्तियाँ, सृजन प्रवृत्ति का अभाव एवं आस्था संकट देष की तरूणाई को घुन की भांति खोखला कर रहा है। यही नही बेरोजगारी पाष्चात्य संस्कृति की सोच हीन नकल एवं विभिन्न व्यसनों ने युवाओ को हतोत्साहित कर रखा है। इन सभी प्रष्नो के समाधान एवं युवाओ मे नव सृजन की सोच के भाव भरने अखिल विष्वगायत्री परिवार युग निर्माण योजना के संस्थापक वेदमूर्ति, तपोनिष्ठ युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी की कल्पना के अनुरूप चेतना जागरण का अभियान सम्पूर्ण सागर संभाग व मध्यप्रदेष राज्य मे करना।
इसी उद्देष्य को साकार रूप देने के लिए मध्यप्रदेष के संपूर्ण 52 जिलो से सागर मे गायत्री परिवार के युवा एकत्रित होंगे लगभग 5000 की संख्या में इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में अखिल विष्व गायत्री परिवार के वर्तमान प्रमुख डाॅ. प्रणव पण्ड्या जी मुख्य रहेंगे। उनके साथ देव संस्कृति विष्व विद्यालय के प्रति कुलपति सम्मानिय डाॅ. चिन्मय पण्डया जी भी उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम किसी व्यक्ति संयुक्त प्रयास हैै। सागर संभाग के लिए यह एक ऐतिहासिक युवा महाकुंभ हो रहा है। यह ज्ञान यज्ञ है इसमें युवाओ की कक्षाओं के अलावा रचनात्मक गतिविधियों का प्रयोग किया जायेगा। इय कार्यक्रम हेतु 15 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के युवाओ को पंजीकृत किया जा रहा है। मध्यप्रदेष से लगभग 3000 युवाओ को सम्मिलित करने का लक्ष्य लिया गया है। यह कार्यक्रम गायत्री परिवार क अनुषासन के अनुरूप गरिमामयी रहेगा। इसमे जो युवक, युवतियाँ राष्ट्र के लिये कुछ करने का जिनमें जज्बा है उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है
आपका भाई
संपूर्ण मध्यप्रदेष के युवाओ का पंजीयन प्रांतीय युवा चेतना षिविर मे भाग लेने के लिये सतत जारी है जो युवक युवतियाँ इसमे भाग लेना चाहती है वे कार्यालय मे पंजीयन अवष्य करवा लें। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शान्तिकुंज से समयदानी कार्यकर्ता सागर आ चुके है। दिनांक 15 दिसम्बर 2018 से कार्यक्रम स्थल पर निर्माण व अन्य आवष्यक व्यवस्थाओं की शुरूआत होगी। दिनांक 22 दिसम्बर 2018 से कार्यक्रम स्थल पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेष के युवा विभिन्न साधनों से आ जायेंगे। 23 दिसम्बर 2018 को कार्यक्रम की विधिवत् शुरूआत होगी संपूर्ण दिवस विचार गोष्ठिया और युवाओ की कक्षाएं चलेगी। 24 दिसम्बर 2018 को प्रातः कालीन जागरण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी संपूर्ण दिवस विचार गोष्ठिया व कक्षाएं चलेगी तथा शाम 7ः00 - 8ः30 बजे तक युग सृजेता नव सृजन संकल्प दीप महायज्ञ सम्पन्न होगा। दिनांक 25 दिसम्बर 2018 को प्रातः जागरण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा युवाओ के लिए गोष्ठिया होंगी व दोपहर 1ः00-1ः15 युवा अग्रदूतों की विदाई व मषाल हस्तांतरण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। विस्तृत व मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम आप सभी को उपलब्ध करवाया जायेगा। आज प्रांतीय युवा चेतना षिविर की तैयारियों के संदर्भ मे गायत्री परिवार सागर की जिला स्तरीय गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी मे जिले के प्रमुख कार्यकर्ता व परिजनों ने भाग लिया।
गोष्ठी मे गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय कार्यवाहक विवेक चैधरी एंव सह कार्यवाहक श्री अमर धाकड़ शांतिकुंज प्रतिनिधि श्री देषबंधु तिवारी विषेष रूप से उपस्थित थे। गोष्ठी मे कार्यकर्ताओ ने युवा षिविर के लिये किये जा रहे प्रचार-प्रसार एवं तैयारियों के संदर्भ मे प्रगति विवरण प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि गायत्री परिवार विगत 25 वर्षो से युवा जागृति अभियान चला रहा है भारत विष्व मे सबसे बड़ी उभरती हुई युवा शक्ति है। और इस युवा शक्ति को सकारात्मक दिषा मे नियोजन के उद्देष्य से यह अभियान चलाया जा रहा हैं।