मोतिहारि, भारत- नेपाल सीमा पर आठ ड्रोन कैमरे के साथ पिछले 26 जून की शाम पकडे़ तीनों युवकों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। पूछताछ में तीनों के तस्कर होने की बात सामने आई है। ये लोग नेपाल से कीमती सामान की तस्करी कर भारत में लाकर बेचते हैं। पुलिस के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर 48 घंटे के लिए रिमांड मिला था। शहर में गोपनीय स्थान पर विक्की कुमार, राहुल कुमार व कृष्णनंदन कुमार से पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ राज्य की जांच एजेंसियों ने पूछताछ की। इसमें फिलहाल इनका जम्मू कनेक्शन नहीं मिला।
कुंडवाचैनपुर एसएसओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि अवधि पूरा होने पर तीनों को न्यायिक हिरासत भेजा गया। जम्मू में ड्रोन कैमरे से हमला व कुंडवाचैनपुर में भारत- नेपाल बॉर्डर पर कार से ड्रोन कैमरे के साथ तीन युवकों की गिरफ्तारी से केन्द्रीय जांच एजेंसी भी सक्रिय हो गई थी। एनआईए के अधिकारियों ने एसएसबी अधिकारियों से दूरभाष पर पूरे मामले की जानकारी ली थी। केन्द्रीय जांच एजेंसी गोपनीय ढंग से भी जांच में जुटी थी। एसपी नवीन चन्द्र झा के निर्देश पर तस्करों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की कार्रवाई की गयी। जब्त ड्रोन कैमरा थाना में रखा गया है।
26 जून की शाम भारत- नेपाल बॉर्डर के गुरहनवा चौक से एक कार से आठ ड्रोन कैमरे जब्म किए गए। मौके से तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार युवकों में सीतामढ़ी के बैरगनिया का विक्की कुमार, कुंडवाचैनपुर के महंगुआ का राहुल कुमार व कृष्णनंदन कुमार शामिल हैं। युवकों के पास से नेपाली रुपये भी बरामद किया गया।