मंडला जिले में 78.03 और संसदीय क्षेत्र में 78 प्रतिशत मतदान
मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर कलेक्टर - एसपी ने जताया आभार
Syed Javed Ali
मंडला - पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मंडला जिले में कुल 78.03 प्रतिशत तथा संसदीय क्षेत्र में 78 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ है। कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में सम्पन्न हुई पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार, सीईओ जिला पंचायत जे. समीर लाकरा तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम उपस्थित रहे। डॉ. जटिया ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के कुल 19 लाख से ज्यादा मतदाताओं में से 15 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी आंकड़ों का संकलन सतत रूप से जारी है, अंतिम आंकड़े शीघ्र उपलब्ध कराये जाएंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जटिया ने बताया कि मतदान के दौरान तकनीकि कारणों से एक कंट्रोल यूनिट, एक बैलेट यूनिट तथा 14 व्हीव्हीपेट मशीन बदली गई हैं जिसकी सूचना नियमानुसार निर्वाचन आयोग को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मतदान के उपरांत सभी ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों को समुचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला में बने स्ट्राँग रूम में सुरक्षित रखी गई है। स्ट्राँग रूम की सुरक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीव्ही कैमरा लगाये गये हैं जिनके माध्यम से लगातार रिकॉर्डिंग की जा रही है। स्ट्राँग रूम के बाहर एवं कॉलेज परिसर की सुरक्षा के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है जो बारी-बारी से स्ट्राँग रूम के बाहर एवं कॉलेज परिसर की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होंगे।
हेलीकॉप्टर से हुई निगरानी -
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार ने मीडिया को मतदान के दौरान की गई सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने जिले को प्राप्त सुरक्षा बल तथा भारत निर्वाचन आयोग से ऐरिया डोमिनेशन के लिए मिले हेलीकॉप्टर से संबंधित जानकारी विस्तार से दी।
कलेक्टर ने जताया मीडिया और मतदाताओं का आभार -
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान सकारात्मक कव्हरेज के लिए मीडिया का आभार व्यक्त किया। उन्हांेने स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित हुए विभिन्न मतदाता कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में सहयोग के लिए भी मीडिया की प्रशंसा की। इसी प्रकार भीषण गर्मी में भी उत्साहपूर्वक ऐतिहासिक मतदान करने के लिए श्री जटिया ने संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।