8-9 जनवरी को सीटू के हड़ताल का समर्थन करेंगे किसान
नई दिल्ली
केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार द्वारा कथित तौर पर मजदूरों के खिलाफ दमनकारी नीति लाने के विरोध में आठ और नौ जनवरी को सेंट्रल ट्रेड यूनियन द्वारा बुलाए गए दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का देशभर के किसान वाम दलों की किसान विंग के तत्वावधान में समर्थन करेंगे।
सीपीआई (एम) से संबद्ध ऑल इंडिया किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा, एआईकेएस तथा भूमि अधिकार आंदोलन आठ जनवरी और नौ जनवरी को 'ग्रामीण हड़ताल', रेल रोको और रोड रोको अभियान चलाएंगे। यह कदम मोदी सरकार द्वारा ग्रामीण संकट की समस्या का समाधान करने में विफल रहने ग्रामीण किसानों की जमीनों को कॉरपोरेट से बचाने में विफल रहने के विरोध में है। किसान हड़ताल को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेंगे।
सीपीआई के किसान विंग के अतुल कुमार अंजान ने कहा कि एक बैठक में किसानों की ऐक्शन कमिटी ने फैसला किया है कि जब मजदूर, कर्मचारी और आम आदमी मोदी सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं, तो किसान भी उनका साथ देंगे।