आदित्य ठाकरे ने  बिना अनुमति उद्घाटन डेलिस्ले ब्रिज का कर दिया उद्घाटन, 3 नेताओं पर FIR 

आदित्य ठाकरे ने  बिना अनुमति उद्घाटन डेलिस्ले ब्रिज का कर दिया उद्घाटन, 3 नेताओं पर FIR 

मुंबई, महाराष्ट्र में शिवसेना के दोनों धड़ों में टकराव के बाद नेताओं के बीच आपसी विरोध थम नहीं रहा है। गुरुवार को पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे समेत पार्टी के कुछ अन्य नेताओं ने लोअर परेल में निर्माणाधीन डेलिस्ले ब्रिज का बिना अनुमति उद्घाटन कर दिया। मुंबई पुलिस ने एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में इस मामले में आदित्य ठाकरे समेत शिवसेना के नेता सुनील शिंदे और सचिन अहीर के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बृहन्नमुंबई नगर निगम का कहना है कि पुल का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। इसके बावजूद आदित्य ठाकरे और उनके सहयोगियों ने गुरुवार को इसका उद्घाटन कर दिया। बीएमसी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट