जेल में बंद उपसरपंच को अब तक नहीं किया पद से अलग

एसडीएम से उपसरपंच को पद से हटाने की उठाई मांग kamlesh pandey छतरपुर।द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सागर में अपराध क्रमांक 449/17- 34(2) आबकारी एक्ट के मामले में सरानी उपसरपंच कन्हैयालाल कुशवाहा जेल में बंद है। जेल जाने के बावजूद उपसरपंच के पद से कन्हैयालाल को नहीं हटाया गया। जिला पंचायत सीईओ को दस्तावेज देने के बावजूद न हटाए जाने पर एसडीएम को जनपद पंचायत के कांटी वार्ड से सदस्य ब्रजगोपाल शिवहरे ने पत्र देकर कन्हैयालाल कुशवाहा को पद से हटाने की मांग की है। एसडीएम को दिए गए पत्र में जनपद सदस्य ने उल्लेख किया है कि सरानी उपसरपंच कन्हैयालाल कुशवाहा जेल में बंद है। आवेदक सुनील तिवारी ने 5 जून 18 को पत्र के माध्यम से जिला पंचायत सीईओ को आवेदन किया था लेकिन सरानी उपसरपंच के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई। नियमों का उल्लंघन होने तथा उपसरपंच के परिवार के सदस्यों द्वारा आवेदनकर्ता को धमकाए जाने से परेशान हैं इसलिए कन्हैयालाल कुशवाहा को पद से हटाया जाए।