अखिलेश फ्लॉप फिल्मों के डायरेक्टर, आज के औरंगजेब: सीएम शिवराज

अखिलेश फ्लॉप फिल्मों के डायरेक्टर, आज के औरंगजेब: सीएम शिवराज

manish verma
अंबेडकर नगर । मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देवरिया जिले के रामपुर कारखाना विधानसभा प्रत्याशी सुरेंद्र चौरसिया और अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर विधानसभा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यहां चौहान ने कहा कि औरंगजेब ने भी तो यही किया था अपने बाप शाहजहां को ही जेल में बंद कर दिया था। भाइयों का कत्ल किया। मुलायम सिंह यादव कहते हैं कि जितना अपमान मेरा अखिलेश ने किया दुनिया में किसी ने नहीं किया।

जहां जहां पांव पड़े अखिलेश के तहं तहं बंटाधार

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं, जो अपने बाप का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा। यह मैं नहीं कर रहा यह मुलायम सिंह ने कहा था। शिवराज ने कहा कि बाबा अखिलेश ने तो जितने समझौते किए सब फ्लॉप थे। अखिलेश फ्लॉप फिल्मों के डायरेक्टर हैं। एक बार में समझौता किया राहुल गांधी से पिछले चुनाव में यूपी को साथ पसंद है। जनता ने जब सबक सिखाया, फिर दोनों का पता ही नहीं चला कहां चले गए, दोस्ती टूट गई। फिर अखिलेश, बुआ जी के साथ दोस्ती की, बुआ बबुआ दोनों साथ आए लगा कि जैसे चमत्कार हो जाएगा। लेकिन चुनाव का रिजल्ट आते ही बुआ ऐसी भागी कि बबुआ की तरफ देखा ही नहीं। वह फिल्म भी पिट गई। अब एक और पकड़ लिया जयंत चौधरी, दो लड़के, दोनों कल के। जहां जहां पांव पड़े अखिलेश के तहं तहं बंटाधार किया।

सपा का मतलब सारा परिवार
सीएम ने कहा कि सपा का मतलब सारा परिवार। यादव का पूरा का पूरा खानदान ही पदों पर बैठा है। उत्तरप्रदेश को खा गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें क्या शक है सपाई ही दंगाई है। अब भी यह सिद्ध हो रहा है, आतंकवादियों का साथ देने वाले अगर कोई है तो, वह सपा ही है। यह बात स्पष्ट है। मुझे तो आश्चर्य लगता है। वह इन प्रश्नों का उत्तर नहीं दे रहे हैं। वह खुद इधर-उधर की बात कर रहे हैं।