महायोग में मनेगी अक्षय तृतीया, रवि योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बनेंगे

महायोग में मनेगी अक्षय तृतीया, रवि योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बनेंगे

भोपाल। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल शनिवार को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा। पंडित शरद द्विवेदी ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन 6 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। इन योगों के निर्माण से महायोग बनेगा। जहां एक ओर अक्षय तृतीया के दिन प्रात: काल से लेकर सुबह 9 बजकर 26 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा तो वहीं, उसके बाद से सौभाग्य योग रात भर बना रहेगा। इसके अलावा, अक्षय तृतीया के दिन सुबह 5 बजकर 49 मिनट से सुबह 7 बजकर 49 मिनट तक त्रिपुष्कर योग निर्मित होगा और रात 11 बजकर 24 मिनट से अगली सुबह 5 बजकर 48 मिनट तक रवि योग का निर्माण होगा। रवि योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बनेंगे।

अक्षय तृतीया को 'अखा तीज' भी कहते हैं
ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि कुछ जगहों पर अक्षय तृतीया को 'अखा तीज' भी कहते हैं. अक्षय का अर्थ होता है- जिसका क्षय न हो। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया का दिन बड़ा ही शुभ माना जाता है। इसी दिन भगवान परशुराम, नर-नारायण का अवतार हुआ था। अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है। अक्षय तृतीया का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी का दिन होता है। माना जाता है कि यह दिन हर किसी के जीवन में सौभाग्य बढ़ाता है। इस दिन अगर कोई नया काम शुरू किया जाए तो उसमें बरकत मिलती है। इस दिन किये गए जप, तप और दान से श्रेष्ठ फल मिलता है। इसी दिन देव गुरु बृहस्पति का मेष राशि मे प्रवेश से गुरु चांडाल योग बनेगा। गुरु बृहस्पति के अस्त होने के कारण अक्षय तृतीया स्वयंसिद्ध मुहूर्त होने के बावजूद इस दिन विवाह नही होंगे। क्योंकि विवाह के लिए गुरु देव व शुक्र दोनों का उदय होना आवश्यक होता है।

पूजा का शुभ मुहूर्त
- अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह 07:49 से दोपहर 12:20 तक रहेगा। पूजा की कुल अवधि 4 घंटे 31 मिनट होगी।
- तृतीया तिथि का प्रारम्भ 22 अप्रैल सुबह 07:49 बजे से होगा और
- तृतीया तिथि की समाप्ति 23 अप्रैल सुबह 07:47 पर होगी।

सोना खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं 
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने शुभ माना जाता है। सोना खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है। अगर आप सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो सोने के अलावा भी कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें अक्षय तृतीया के दिन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से शुरू होकर 23 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. सोना खरीदने की कुल अवधि 21 घंटे 59 मिनट रहेगी।

दान से मिलेगा विशेश फल
इस दिन पवित्र नदियों में स्नान कर सामर्थ्य अनुसार जल,अनाज,गन्ना,दही,सत्तू,फल,सुराही,हाथ से बने पंखे वस्त्रादि का दान करना विशेष फल प्रदान करने वाला माना गया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट