बजट घोषणाओं शीघ्र पूरा करने में तत्परता से जुट जाएं सभी अधिकारी: उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा

बजट घोषणाओं शीघ्र पूरा करने में तत्परता से जुट जाएं सभी अधिकारी: उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा

जयपुर। राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के बाद अब पूरी प्रशासनिक मशीनरी तेजी से इन घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन में जुट गई है। रविवार को उप मुख्यमंत्री और राजसमंद जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने राजसमंद का दौरा कर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली और बजट घोषणाओं की क्रियान्वि​ति के सम्बन्ध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत-2047' अभियान एवं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के 'आपणो अग्रणी राजस्थान' की संकल्पना को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। बजट में प्रदेश के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं की गई है जो सर्व जन कल्याण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री ने सभी विभागों की घोषणाओं पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और आगे की तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को भूमि चिन्हित करने से लेकर घोषणाओं को धरातल पर उतारने तक के कार्य को बिना विलंब के पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस बैठक में राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी, जिला प्रभारी सचिव विकास सीताराम भाले, जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल, समाजसेवी मान सिंह बारहठ, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक सहित अन्य मौजूद रहे। एडीएम नरेश बुनकर ने बैठक में पीपीटी प्रेजेंटेशन दिया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वे त्याग और शौर्य की भूमि राजसमंद के प्रभारी मंत्री बनने पर हर्ष की अनुभूति कर रहे हैं एवं वे राजसमंद के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने विशेष रूप से उन घोषणाओं पर जोर दिया जो स्थानीय जनता के जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि बजट घोषणाओं का लाभ आम जनता तक जल्द से जल्द पहुँचे। इसके लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय और तत्परता से कार्य करने की आवश्यकता है। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी ताकि सभी परियोजनाएं समय पर पूरी हो सकें। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने ग्रामीण और शहरी विकास के लिए शुरू की गई योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, पानी, बिजली और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता है। डॉ. बैरवा की इस बैठक ने अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में नई ऊर्जा का संचार किया और सभी ने मिलकर राजसमंद के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया।

बैठक के दौरान डॉ. बैरवा ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारियों की प्राथमिकता आमजन की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान होना चाहिए। उन्होंने  कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और तत्परता से निभाएं और  सुनिश्चित करें कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ जनता तक शीघ्रता से पहुँचे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्य सीधे तौर पर आमजन के जीवन को प्रभावित करते हैं इसलिए हर अधिकारी को आमजन के प्रति सदैव संवेदनशील और चिंतित रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से जनसुनवाई करें और जनता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निवारण करें। बैठक में प्रभारी सचिव विकास सीताराम भाले ने भी अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा की। बैठक के अंत में जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन समस्त घोषणाओं की समय पर क्रियान्विति सुनिश्चित करेगा।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट