तेलंगाना में चुनावी रैली में बोले अमित शाह, बीजेपी की सरकार बनी तो खत्म कर देंगे मुस्लिम आरक्षण 

तेलंगाना में चुनावी रैली में बोले अमित शाह, बीजेपी की सरकार बनी तो खत्म कर देंगे मुस्लिम आरक्षण 

हैदराबाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में शनिवार को दो चुनावी रैलियां की। एक रैली गडवाल तो दूसरी जोगुलाम्बा में। अमित शाह ने रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनती है तो वो मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना देश भर में एकमात्र ऐसा राज्य है जहां मुसलमानों को धार्मिक आरक्षण देने का काम हुआ है। बीजेपी ने तय किया है कि हम तेलंगाना में गैर संवैधानिक आरक्षण को समाप्त करके ओबीसी आरक्षण बढ़ाएंगे और एससी-एसटी का भी न्यायिक आरक्षण होगा।

अयोध्या में राम मंदिर के निशुल्क दर्शन की व्यवस्था करेगी

अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कमल को वोट दीजिए। तेलंगाना की बीजेपी सरकार सभी के लिए अयोध्या में राम मंदिर के निशुल्क दर्शन की व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस दोनों ‘पिछड़ा वर्ग विरोधी’ पार्टी हैं। केवल बीजेपी ही पिछड़े वर्ग के लिए अच्छा कर सकती है। शाह ने राज्य के सीएम और बीआरएस के मुखिया केसीआर पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी पार्टी बीआरएस का मतलब 'भ्रष्टाचार रिश्वत समिति' है। इसका मतलब भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी है। बीआरएस को ‘वीआरएस’ देने और सेवानिवृत्त करने का वक्त आ गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केसीआर का चुनाव चिह्न कार है लेकिन इस कार का स्टियरिंग उनके हाथ में नहीं है मजलिस के हाथ में है।

कांग्रेस ने पिछले 70 वर्षों में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली'

गडवाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पिछले 70 वर्षों में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली और देरी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंदिर का भूमि पूजन किया था और प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी। उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से तेलंगाना में भाजपा को चुनने की अपील की और कहा कि पार्टी नीत सरकार सभी लोगों को अयोध्या में भगवान राम के मुफ्त दर्शन कराने की व्यवस्था करेगी।

मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण दिया, जो 'असंवैधानिक' 

तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इसने मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण दिया, जो 'असंवैधानिक' है। उन्होंने कांग्रेस और बीआरएस, दोनों को पिछड़ा वर्ग विरोधी दल बताते हुए दावा किया कि केवल बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही पिछड़ा वर्ग का कल्याण कर सकते हैं। उन्होंने पिछड़े वर्ग से आने वाले नेता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने का बीजेपी का वादा भी दोहराया।

पांच वर्षों में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां मुहैया करेगी

बीआरएस सरकार के कथित अधूरे वादों को गिनाते हुए शाह ने अपने भाषण में कहा कि केसीआर सरकार ने झूठे वादे करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेलंगाना के युवा राज्य लोक सेवा आयोग के प्रश्न पत्र 16 बार लीक होने से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पारदर्शी तरीके से युवाओं को पांच वर्षों में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां मुहैया करेगी। शाह ने तेलंगाना की आबादी में ओबीसी की हिस्सेदारी 52 प्रतिशत होने का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री पद इस समुदाय से आने वाले नेता को दिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट