विकास यात्रा के जरिए गांव-गांव पहुंच सौगात देगी शिवराज सरकार

भोपाल, मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार एक बार फिर प्रदेश की जनता की नब्ज टटोलने की तैयारी में है. बीजेपी सरकार विकास यात्रा के जरिए गांव-गांव पहुंचकर आम लोगों को योजनाओं की सौगात देगी. दरअसल, चुनाव से पहले सरकार हर एक को खुश करने के लिए योजनाओं की पोटली लेकर हर एक तक पहुंचने की तैयारी में है. इसकी शुरुआत 15 मई से होने जा रही है. 30 जून तक चलने वाली विकास यात्रा में सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और अफसर गांव-गांव में पहुंचकर नये विकास कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण और योजनाओं का लाभ देने का काम करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने सभी जिलों को विकास यात्राओं का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए है. शिवराज सरकार चुनाव से पहले हर एक को खुश करने की तैयारी में है और इसके लिए गर्म मौसम में लोगों को अच्छे दिनों का अहसास कराने की कोशिश है. वहीं इस मुद्दे पर विपक्ष बीजेपी सरकार की विकास यात्रा पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के मुताबिक सरकार विकास यात्रा के नाम पर अपनी नाकामी छिपाने का काम करने जा रही है और सरकारी पैसे दुरुपयोग कर अपनी वाहवाही लूटने का काम कर रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी सरकार विपक्ष के पास मौजूद मुद्दों को खत्म करने की कोशिश में जुटी है ताकि चुनाव से पहले एंटी इंकमबेंसी फैक्टर को खत्म कर अपने पक्ष में माहौल बनाया जा सके.