शेयर बाजारः सैंसेक्स 16 अंक चढ़ा और निफ्टी 10720 के करीब बंद
नई दिल्ली
ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 16.06 अंक यानि 0.04 फीसदी बढ़कर 35,176.42 पर और निफ्टी 21.30 अंक यानि 0.20 फीसदी गिरकर 10,718.05 पर बंद हुआ।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.17 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.49 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
बैंक निफ्टी में तेजी
ऑटो, फार्मा, आईटी और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 25568 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 1.01 फीसदी, फार्मा में 1.10 फीसदी, आईटी शेयरों में 1.66 फीसदी और निफ्टी मेटल में 3.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।