मध्यान भोजन की गुणवत्ता जांचने पहुंची अनीता तिवारी
मध्यान भोजन की गुणवत्ता जांचने पहुंची अनीता तिवारी
देवदरा, बर्राटोला में किया सीसी रोड का भूमि पूजन, टीकाकरण में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों का बढ़ाया उत्साह

मण्डला - पंचायत चुनावों की घोषणा के साथ ही सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसे में उम्मीदवारों ने मतदाताओं के बीच अपनी उपस्थिति का एहसास दिलाना भी शुरू कर दिया है। उम्मीदवार न सिर्फ लोगों के बीच पहुँच रहे है बल्कि विभिन्न कार्यक्रमों में भी शिरकत कर रहे है। भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता तिवारी भी कोविड काल के बाद अब एक्टिव मोड में आ गई है। अपने सरल व सौम्य व्यवहार से मतदाताओं को सहज की अपनी ओर आकर्षित करने वाली अनीता तिवारी लगातार दो पंचायत चुनाव जीतने के बाद तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है। अनीता तिवारी अपने चुनाव क्षेत्र में हर जगह पहुंच कर मतदाताओं के बीच अपनी जगह बना रही है। उन्होंने शुक्रवार को राजीव कॉलोनी स्थित स्कूल में मध्यान भोजन की गुणवत्ता की जाँच की। साथ उन्होंने शाला प्रबंधन को स्वछता व कोविड गाइड लाइन का पालन कराने की नसीहत दी। शनिवार को उन्होंने बिंझिया क्षेत्र चल रहे टीकाकरण में शामिल होकर स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह बढ़ाया। विकास कार्यों की बात करे तो उन्होंने देवदरा, बर्राटोला में सीसी रोड का भूमि पूजन भी किया। इससे क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

bhavtarini.com@gmail.com

