औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम होगा संभाजीनगर और धाराशिव!, महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर सुप्रीम मुहर
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के उस फैसले को हरी झंडी दी जिसमें राज्य के दो प्रमुख शहरों के नाम बदलने का निर्णय लिया गया था। महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने का निर्णय लिया था। इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। याचिकाकर्ताओं ने पहले बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसने राज्य सरकार के फैसले में किसी तरह की वैधानिक चुनौती नहीं देखी और उसे सही ठहराया। इसके बाद याचिकाकर्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। उन्हें उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आएगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और अदालत ने इस याचिका को खारिज कर महाराष्ट्र सरकार के फैसले को हरी झंडी दिखा दी।
सुप्रीम कोर्ट ने फैसले की न्यायिक समीक्षा को लेकर क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नाम बदलना सरकार का अधिकार होता है और इसकी न्यायिक समीक्षा की जरूरत नहीं होती है। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की बात सुनकर ही विस्तृत आदेश दिया था। अदालत ने कहा, “हम उसमें दखल नहीं देंगे।” इससे पहले 8 मई को हाईकोर्ट ने औरंगाबाद का नाम बदल कर छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले को सही ठहराया था। न्यायलय ने कहा था कि यह फैसला कानूनी रूप से सही है।
29 जून, 2021 को कैबिनेट में दोनों शहरों का नाम बदलने का फैसला किया था
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार ने 29 जून, 2021 को कैबिनेट बैठक में औरंगाबाद और उस्मानाबाद दोनों शहरों का नाम बदलने का फैसला किया था। कैबिनेट के फैसले के बाद औरंगाबाद शहर और राजस्व मंडल का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर कर दिया गया, जबकि उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव किया गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगली सरकार ने भी पूर्व सरकार के फैसले को बरकरार रखा।
इसके बाद हाईकोर्ट में सरकार के फैसले के खिलाफ याचिकाएं की गईं। इसमें कहा गया कि सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलने का फैसला 2001 में ही वापस ले लिया था। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि यह निर्णय संविधान के प्रावधानों की पूरी तरह अवहेलना है। कहा गया कि यह फैसला भारत के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने के बिल्कुल उलट है।