हम टूर्नमेंट में अभी भी बने हुए हैं: रोहित शर्मा

इंदौर 
शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने मैच के अंतिम 3 ओवरों में पासा पलटते हुए किंग्स XI पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मुंबई इंडियंस 16 ओवर बाद भी पिछड़ती दिख रही थी और उस पर टूर्नमेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (24*) और क्रुणाल पंड्या (31*) ने कुछ ऐसे शॉट्स बरसाए कि दोनों ने 6 बॉल शेष रहते मैच मुंबई की झोली में डाल दिया। दोनों की जोड़ी ने 3 ओवर में 51 रन जोड़े दिए। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा राहत में दिखे और उन्होंने कहा कि हम टूर्नमेंट में अभी भी जीवित हैं।
 

मैच के बाद रोहित ने कहा, 'मैं मानता हूं कि हम अभी जिंदा हैं। आज हमने शानदार खेल दिखाया, जो हमारे लिए बहुत जरूरी था। हमें अपने सभी खिलाड़ियों से दरकार थी कि वे मैदान में आकर मिलकर टीम को जीत दिलाने के लिए प्रयास करें। हमने बोलिंग में शानदार शुरुआत की। इस पिच पर उनकी (KXIP) बैटिंग लाइन अप को इस स्कोर पर रोकना एक शानदार काम है और जिस तरह हमने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है वह भी शानदार है। यह शुरुआत में आसान नहीं था लेकिन हमें मालूम था कि हमारी बैटिंग में गहराई है और अंत तक हम ऐसा कर सकते हैं।' 

  
 सूर्यकुमार यादव (50) के अर्धशतक और ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या की डेथ ओवरों की धुआंधार बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस ने आखिरी 3 ओवरों में मैच का पासा पलटकर किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत से उसे लाइफलाइन मिल गई है। सूर्यकुमार (42 गेंदों पर 57 रन) के अर्धशतकीय पारी के बावजूद मुंबई को आखिरी 4 ओवर में 50 रन की दरकार थी, जिसे कप्तान रोहित शर्मा (15 गेंदों पर नाबाद 24 रन, एक चौका, दो छक्के) और क्रुणाल (12 गेंदों पर नाबाद 31, चार चौके, दो छक्के) ने आसानी से बना लिए। मुंबई फिलहाल पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है।
 पंजाब के ओपनर क्रिस गेल और लोकेश राहुल मुकाबले में अपनी विस्फोटक बैटिंग वाली इमेज के उलट नजर आए। इन दोनों ने टीम को धीमी, लेकिन सधी शुरुआत दी। दोनों की धीमी बैटिंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पंजाब की फिफ्टी 7वें ओवर में पूरी हुई। इसी ओवर में 54 रनों के टीम स्कोर पर पंजाब को पहला झटका लोकेश राहुल (24) के रूप में लगा। उन्हें मयंक ने ड्यूमिनी के हाथों कैच कराया। यह 5वां मौका रहा, जब गेल और लोकेश राहुल ने IPL-11 में 50 से अधिक रनों की साझेदारी की।
   मुंबई ने दर्ज की 6 विकेटों की रॉयल जीत
9वें ओवर में गेल ने मयंक को चौका और छक्का लगाकर 14 रन जुटाते हुए रन गति को रफ्तार दी, लेकिन यह अधिक देर तक नहीं रही। कप्तान रोहित ने 11वां ओवर बेन कटिंग को दिया और उन्होंने आते ही गेल को चलता कर दिया। गेल ने 40 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। इसके बाद लय में दिख रहे युवराज सिंह (14) रन आउट हो गए।
 हालांकि, करुण नायर और अक्षर पटेल ने तेजी से रन जुटाए और टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। खतरनाक दिख रहे नायर (23 रन, 12 गेंद, 1 चौका और 2 छक्के) को मैकलेनगेन ने हार्दिक पंड्या के हाथों लपकवाया तो बुमराह ने अक्षर पटेल (13) को चलता कर दिया। मार्कस स्टॉयनिस (नाबाद 29 रन, 15 गेंद, 2 चौके और 2 छक्के) और मयंक अग्रवाल (11) ने 29 रन जोड़े। इस दौरान IPL-11 में 500 छक्के भी पूरे हुए। 500वां छक्का स्टॉयनिस ने लगाया। हार्दिक पंड्या द्वारा किए गए आखिरी ओवर में कुल 22 रन बने।
 किंग्स इलेवन ने जसप्रीत बुमराह के 2 कसे हुए ओवरों के बावजूद आखिरी 7 ओवरों में 75 रन जोड़े। बुमराह फिर से डेथ ओवरों में उपयोगी गेंदबाजी की और अपने आखिरी 2 ओवरों में केवल 9 रन दिए। उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया। हार्दिक पंड्या के पारी के आखिरी ओवर में 22 रन बने। उन्होंने अपने चार ओवर में 44 रन लुटाए।
 175 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद धीमी रही। इसका श्रेय कप्तान अश्विन सहित पंजाब के बोलर्स को जाता है, जिन्होंने इविन लुइस और सूर्यकुमार को बांधे रखा। 8.1 ओवर में टीम की फिफ्टी पूरी हुई। इस दौरान इविन लुइस (10) को मुजीब ने लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। बेजोड़ फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार ने 34 गेंदों में फिफ्टी पूरी। हालांकि, वह अपनी पारी लंबी नहीं खींच सके और 57 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 42 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
 सूर्यकुमार के आउट होने के बाद ईशान किशन ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन टीम के 100 रनों के स्कोर पर मूजीब की एक करिश्माई बॉल पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 19 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। स्कोर में 20 रन और जुड़े थे कि हार्दिक पंड्या आउट हो गए। उन्हें 23 रनों के निजी स्कोर पर ऐंड्रू टाय ने बोल्ड किया।
 आखिरी के 4 ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 50 रन, जो उसने सिर्फ 3 ओवरों में ही बना लिए। मुंबई की टीम ने एक बार फिर आखिरी पलों रफ्तार पकड़ी। रोहित शर्मा और क्रुणाल पंड्या ने मिलकर मुजीब द्वारा किए गए 17वें ओवर में 14 रन बनाए, जिसमें रोहित के 2 छक्के शामिल रहे। 18वें ओवर में स्टॉयनिस को क्रुणाल ने 2 चौके और 1 छक्का लगाए। इस ओवर में कुल 20 रन बने। अब मुंबई ने रफ्तार पकड़ ली थी। क्रुणाल पंड्या तो काफी जल्दी में थे और 19वें ओवर में चौका-छक्का लगाकर 6 गेंद पहले ही मुंबई को जीत