पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत जागरूकता रथ को

पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत जागरूकता रथ को

रायपुर, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार एवं ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप लगाने की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु सरगुजा जिले में जागरूकता रथ को आज पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रथ जिले के सभी सात विकासखण्डों में भ्रमण कर आम नागरिकों को आवेदन से लेकर कार्य पूर्ण होने तक की जानकारी उपलब्ध कराएगा। सरगुजा जिले में वर्तमान में कुल 45,777 घरेलू विद्युत उपभोक्ता पंजीकृत हैं। इनमें से 501 उपभोक्ताओं द्वारा योजना हेतु पंजीयन कराया गया है, जिनमें 497 उपभोक्ता आवेदन की आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण कर लिया गया है। 

गौरतलब है कि पीएम सूर्यघर योजना में तीन किलोवाट या उससे अधिक का सोलर पैनल लगाने पर केन्द्र सरकार द्वारा 78 हजार रूपए तथा राज्य सरकार द्वारा 30 हजार रूपए दी जा रही है। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि एवं विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार