करंट से हो रही हाथियों की मौत मामले में सुनवाई टली, मंगलवार को होगी अगली सुनवाई
रायपुर
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में बिजली की करंट से प्रदेश में हुए 38 हाथियों की मौत के मामले को लेकर रायपुर निवासी नितिन सिंघवी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. याचिका पर आज सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई किन्हीं कारणों से टल गई और अगली सुनवाई कल यानि मंगलवार को होगी.रायपुर निवासी नितिन सिंघवी ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पावर डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन कंपनियों से हाथियों की मौत रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए है. इसको लेकर जवाब मांगा गया था.
बता दें कि प्रदेश मे बिजली के तारों के नीचे होने के कारण कई हाथियों की करंट लगने से मौत हो गई है. जिसको लेकर रायपुर निवासी नितिन सिंघवी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई है.याचिका में बताया गया कि छत्तीसगढ़ में पिछले 10 सालों मे अब तक 38 हाथियों की मौत हो चुकी है.
23 जनवरी 2015 को राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में भी हाथियों की करेंट से मौतों पर चर्चा भी हो चुकी है.गौरतलब है कि भारतीय विद्युत नियमों के अनुसार 650 वोल्ट से 33 के.वी. लाईन की उंचाई 6.1 मीटर होनी चाहिए. याचिका दायर कर मांग की गई है कि हाथियों को बिजली करंट से बचाने के लिये, हाथी रहवासी वनों में विद्युत लाइनों को हाथी क्षेत्रों के लिये निर्धारित मानक दूरी तक ऊंचा करने हेतु निर्देशित किया जाए. फिलहाल मामले में आज होने वाली सुनवाई कल के लिए टल गई है.