ए.एल.एम.टी. की लगी ड्यूटी : विधानसभा निर्वाचन 2018
धमतरी
विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत् स्थापित संगवारी मतदान केन्द्र हेतु नियुक्त मतदान दलों के लिए आवश्यक व्यवस्था एवं समन्वय हेतु अधिकारियों और ए.एल.एम.टी. की ड्यूटी लगाई गई है। बताया गया है कि विधानसभा क्षेत्र सिहावा के तहत् संगवारी मतदान केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिहावा में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री संदीप पटेल को नोडल अधिकारी और सहायक प्राध्यापक महाविद्यालय नगरी श्री मनोज कुमार शर्मा को ए.एल.एम. टी. नियुक्त किया गया है।
इसी तरह विधानसभा कुरूद में संगवारी मतदान केन्द्र नवीन प्राथमिक शाला भवन के नोडल अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी कुरूद श्री आर.एन.ताम्रकार और व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला कुरूद श्री वेदनाथ चन्द्राकर को ए.एल.एम.टी. बनाया गया है। विधानसभा धमतरी में संगवारी मतदान केन्द्र स्टेशनपारा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला भवन डबरापारा में परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजन धमतरी श्री अजय साहू नोडल अधिकारी बनाए गए और सहायक प्राध्यापक पी.जी. कॉलेज धमतरी श्री दुर्गेश प्रसाद को ए.एल.एम.टी. नियुक्त किया गया है।