जिले में बनाया जा रहा है आयुष्मान वय वंदना कार्ड

जिले में बनाया जा रहा है आयुष्मान वय वंदना कार्ड

गौरेला पेंड्रा मरवाही, जिला प्रशासन के सहयोग से 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के समस्त वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन प्रारंभ हो गया है, जो कि आगामी 31 दिसम्बर तक चलेगा। जिले में लक्षित 17 हजार 101 वरिष्ठ नागरिक है जिनका आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन किया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन के लिए उनके निवास के नजदीक चयनित स्वास्थ्य संस्थाओं एवं च्वाईस सेंटरों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानीनों के द्वारा संपर्क कर वय वंदना कार्ड का पंजीयन कराया जा सकता है। वर्तमान में जिले के छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशन कल्याण संघ के जिला सचिव प्रकाश नामदेव, मोहनीशंकर तिवारी, सोमनाथ तिवारी, नाथूप्रसाद गुप्ता द्वारा सभी विकासखण्डों में 70 वर्ष व इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का शिविर लगाकर वय वंदना कार्ड पंजीयन किया जा रहा है। 14 दिसंबर को अतिरिक्त जिला न्यायलय परिसर पेण्ड्रारोड लोक अदालत में तथा 17 दिसंबर को इंदिरा उद्यान पेण्ड्रा में सुबह 10ः30 बजे से वय वंदना कार्ड पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में समस्त वरिष्ठ नागरिक आकर अपना पंजीयन करा सकते है। जिन वरिष्ठजनों का आयुष्मान कार्ड पहले से पंजीयन किया जा चूका है उनको पुनः पंजीयन कराना होगाz जिससे उनको 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा लाभ प्राप्त होगा। अधिक जानकारी के लिए समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार