सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों में नक्सलियों ने लगाई आग

राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सीतागांव थाना क्षेत्र के टाटेकसा गांव में नक्सलियों ने सड़क निर्माण मे लगी तीन वाहनो को आग के हवाले कर दिया. घटना उस समय की है, जब सडक बनाने वाली लैंटमार्क कम्पनी सीतागांव से टाटेकसा तक सडक का निर्माण कर रही थी. तभी लगभग 15 से 20 हथियार बंद नक्सली वहा आ धमके और सड़क निर्माण मे लगे वाहनों में आगजनी कर दी.
नक्सलियों ने एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर और एक टिप्पर को आग के हवाले कर दिया और वहां काम में लगे मजदूरों से नक्सलियों ने जमकर मारपीट की और काम बंद करने को कहा. पूरी घटना को अंजाम मदनवाड़ा दलम ने दिया है. घटना के बाद पुलिस ने आसपास मे सर्चिंग तेज कर दी है. नक्सलियों ने सीतगांव मानपुर और मदनवाड़ा क्षेत्र मे अपनी उपस्थिति बताने घटना को अंजाम दिया है. राजनांदगांव जिले में लंबे समय बाद नक्सलियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.