जशपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर EVM की पहरेदारी कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत
जशपुर
छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) चीफ भूपेश बघेल ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर प्रदेश के सभी स्ट्रांग रूम की पहरेदारी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैनात किया है. ऐसे में जशपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर पहरेदारी में लगे एक कांग्रेस कार्यकर्ता की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई.
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद से ही प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर बैठे हुए हैं. कांग्रेस प्रत्याशियो नें ईवीएम हैक होने की आशंका व्यक्त करते हुए यह कदम उठाया है.
बताया जा रहा है कि जशपुर में एक कांग्रेस कार्यकर्ता पंकज शनिवार की रात स्ट्रांग रूम के बाहर बैठा रहा. रविवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे जशपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब उसकी हालत स्थिर नहीं हुई तो शाम को उसे अम्बिकापुर के होलीक्रॉस अस्पताल रेफर दिया गया. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक पंकज तिर्की कुनकुरी के कलीबा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.