चिरायु योजना के तहत् भवानी के जन्मजात हृदय रोग का हुआ सफल ऑपरेशन

चिरायु योजना के तहत् भवानी के जन्मजात हृदय रोग का हुआ सफल ऑपरेशन

रायपुर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु योजना बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है। नारायणपुर जिले के बहुत से बच्चे इस योजना से लाभांवित हो रहे है इसी कड़ी में जिले के ओरछा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम नेड़नार की भवानी उसेण्डी पिता मुर्रा राम उसेण्डी जन्मजात हदय रोग से ग्रसित थी। जिसकी पहचान विकासखण्ड चिरायु दल ने की। 03 वर्षीय भवानी उसेण्डी के पिता पेशे से कृषक है तथा उनकी माता श्रीमती शांति उसेण्डी गृहणी है। कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण हृदय रोग का उपचार कराने में दिक्कत आ रही थी।

चिरायु दल के आंगनबाड़ी केन्द्रों में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान डॉ. सतीश उसेण्डी, डॉ. सिलवंती सिहं, फार्मासिस्ट मदन शोरी, लैब टेक्निशीयन दिलीप उसेण्डी एवं ए.एन.एम. जसमती कचलाम के पूरी टीम ने केस की पहचान की इसके बाद बच्चे के माता पिता को रायपुर के उच्च संस्थान में बच्चे के निःशुल्क ईलाज की सम्पूर्ण जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. राज, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हुर्मेन्द्र जुर्री एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव बघेल के कुशल मार्गदर्शन में चिरायु दल के द्वारा भवानी उसेण्डी को बालाजी अस्पताल रायपुर ले जाकर निःशुल्क सफल ऑपरेशन करवाया गया। सफल ऑपरेशन के बाद परिवार एवं पालकों में खुशी का माहौल है। पालकों ने स्वास्थ्य विभाग एवं चिरायु टीम ओरछा का आभार जताया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार