छत्‍तीसगढ़ में घरेलू विमान सेवा को बड़ा झटका, एयर ओडिशा की सेवा समाप्त

रायपुर
 प्रदेश में घरेलू विमान सेवा को बड़ा झटका लगा है। डीजीसीए ने घरेलू विमान सेवा संचालित करने वाली कंपनी एयर ओडिशा की सेवा समाप्त कर दी है। 19 नवंबर को इसका फैसला लिया गया है। अब एयर ओडिशा की कोई भी सेवा छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगी।

बताया जा रहा है कि डीजीसीए से हुए अनुबंध के तहत एयर ओडिशा को तीन महीने या छह महीने में कम से कम 70 फीसद दिनों तक फ्लाइट ऑपरेट करना था। कंपनी चार महीने में मुश्किल से 15 फीसद दिन ही फ्लाइट ऑपरेट कर पाई। विमानन अधिकारियों ने बताया कि कंपनी को कई बार रायपुर विमानतल ने नोटिस भिजवाया, कारण पूछा, लेकिन उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। तब यह कार्रवाई की गई।

समझौते का किया उल्लंघन


एयर ओडिशा ने एसएओ के समझौते का उल्लंघन किया। उसे कम से कम 70 फीसद दिनों तक फ्लाइट ऑपरेट करना था, लेकिन मुश्किल से 15 फीसद दिन ही ऑपरेट किया। इसके चलते उससे अनुबंध तोड़ दिया गया।

राकेश सहाय, निदेशक, स्वामी विवेकानंद विमानतल डीजीसीए