भोले बाबा के मुख्‍य सेवादार मधुकर पर 1 लाख रुपये का इनाम, सरकारी नौकरी भी गई

भोले बाबा के मुख्‍य सेवादार मधुकर पर 1 लाख रुपये का इनाम, सरकारी नौकरी भी गई

हाथरस। उप्र के हाथरस में 2 जुलाई को हुए हादसे के मुख्‍य आरोपी और भोले बाबा का सेवादार देव प्रकाश मधुकर को पुलिस लगातार तलाश कर रही है। मधुकर एटा जिले के शीतलपुर ब्‍लॉक में तकनीकी सहायक पद पर तैनात थे, अब उनकी नौकरी चली गई है। प्रशासन ने उसे उसके पद से हटा दिया है। मधुकर इस पद पर वर्ष 2010 से तैनात था। मधुकर के पास 20 पंचायतों में मनरेगा के काम की जिम्‍मेदारी थी। एफआईआर में देव प्रकाश मधुकर का नाम आने के बाद पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम रख दिया है।

भगदड़ के बाद से मधुकर फरार

देव प्रकाश मधुकर संविदा पर तैनात थे, उनको हटाने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई थी। शीतलपुर खंड विकास अधिकारी दिनेश शर्मा ने जानकारी दी है कि मधुकर की सेवा समाप्‍त कर दी गई है। हादसे के बाद से मधुकर फरार चल रहा है। उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हुआ है। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश कर रहीं हैं।

मधुकर हार्ट का मरीज है, उसका कोई क्रिमिनल नहीं: वकील एपी सिंह

दूसरी ओर, भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने बताया है कि मुख्‍य आरोपी सेवादार देव प्रकाश मधुकर जल्‍द ही पुलिस के सामने पेश होगा। उन्‍होंने दावा किया कि मधुकर हार्ट का मरीज है और उसका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। मुझे जांच एजेंसियों पर पूरा विश्‍वास है। मधुकर के परिवार के भी कुछ लोग हाथरस भगदड़ का शिकार हुए हैं। उनके अंतिम संस्‍कार की प्रक्रिया चल रही है। जैसे ही डॉक्‍टर मधुकर को मेडिकली फिट घोषित कर देंगे, हम जल्‍द ही उनको पुलिस के समक्ष पेश कर देंगे। देव प्रकाश मधुकर कोई क्रिमिनल नहीं है। उनका कोई आपराधिक रेकॉर्ड नहीं है। वह इंजीनियरिंग पेशे से आते हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट