UP बोर्ड 2019 : 2 दिनों में 40,000 से ज्यादा छात्रों ने बीच में छोड़ी परीक्षा
नई दिल्ली
Up Board 2019: यूपी बोर्ड परीक्षाओं में बरती गई कड़ी निगरानी का नतीजा सामने आ गया है. परीक्षा का आयोजन गुरुवार (7 फरवरी) को हुआ था. कड़ी निगरानी की वजह से अब तक 40,392 छात्रों ने परीक्षा बीच में परीक्षा छोड़ दी है. ये हाल परीक्षा के दूसरे दिन तक का है. आपको बता दें, पिछले साल भी यूपी बोर्ड में परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे. जिसके चलते लाखों छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी.
"यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद" की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन 20,674 छात्र शामिल हुए थे, जिन्होंने अपने पेपर को लिखने की कोशिश नहीं की थी. इतनी संख्या में छात्रों के पेपर में शामिल न होने पर यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा, ''अभी हम बिल्कुल साफ नहीं कह सकते छात्रों ने सख्ती या फिर नकल न होने की वजह से परीक्षा बीच में छोडी है.
आपको बता दें, पिछले साल 10,44,619 छात्र, करीब 15 प्रतिशत छात्र ऐसे थे जिन्होंने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी. पिछले साल बोर्ड की परीक्षा में करीब 66 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे, लेकिन रिजल्ट करीब 55 लाख छात्रों का जारी किया था. पिछले साल की तरह, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को नकल माफियाओं को परीक्षा केंद्रों से दूर रखने का काम सौंपा गया है. शनिवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों और स्कूलों के जिला निरीक्षक को इसके खिलाफ सतर्क रहने के लिए कहा था.
शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का एग्रीकल्चर और म्यूजिक का पेपर था. वहीं इस दिन लखनऊ के स्कूलों जिला निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने लखनऊ के स्कूलों का दौरा किया. उन्होंने परीक्षा के दौरान आलमबाग इलाके में गांधी इंटर कॉलेज और अन्य केंद्रों का दौरा किया था.
16 दिन तक चलेंगी परीक्षाएं
10वीं-12वीं की परीक्षा 16 दिनों तक आयोजित की जाएगी. दसवीं बोर्ड की परीक्षा कुल 14 दिनों में पूरी होकर 28 फरवरी 2019 को खत्म हो जाएगी जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा कुल 16 दिनों में पूरी होकर 2 मार्च को खत्म होगी. सरकार ने नकल रोकने के सिए 1314 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और 448 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील केंद्र घोषित किए हैं. साथ ही इन परीक्षा केंद्रों पर नजर बनाए रखने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स भी बनाई गई है. वहीं सीसीटीवी कैमरे के साथ हर कक्षा में वॉइस रिकॉर्डर में भी लगाए गए हैं. इस साल 10वीं-12वीं के लिए कुल 58,06,922 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिनमें 10वीं के 31,95,603 छात्र और 12वीं के 31,95,603 छात्र है.