भर्ती में बड़ा बदलाव: अग्निवीर बनने के लिए अब पहले देनी होगी लिखित परीक्षा

भर्ती में बड़ा बदलाव: अग्निवीर बनने के लिए अब पहले देनी होगी लिखित परीक्षा

भोपाल। भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए अब पहले शारीरिक परीक्षा नहीं, बल्कि लिखित परीक्षा देनी होगी। भर्ती प्रक्रिया में यह बड़ा बदलाव होने जा रहा है, इसके लिए ग्वालियर में नौ जनवरी को ट्रायल भी होने जा रहा है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो यह बदलाव नए साल से लागू हो जाएगा। अब अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली में पहले लिखित परीक्षा होगी। इस बदलाव के प्रयास लंबे समय से चल रहे थे। इसकी पुष्टि सेना के उच्च पदस्थ सूत्रों ने की है।

भारतीय सेना इसमें बदलाव करने की तैयारी में थी
दरअसल भारतीय सेना में सैनिक (जनरल ड्यूटी), सैनिक(क्लर्क) और सैनिक (ट्रेडमैन) भर्ती प्रक्रिया में पहले शारीरिक प्रवीणता परीक्षा होती है। इसके बाद जो अभ्यर्थी चयनित होते हैं, उनका मेडिकल परीक्षण फिर उनकी लिखित परीक्षा होती है। लंबे समय से भारतीय सेना इसमें बदलाव करने की तैयारी में थी, जिसके तहत सबसे पहले कामन इंट्रेंस टेस्ट यानी लिखित परीक्षा, इसके बाद शारीरिक प्रवीणता परीक्षा और बाद में मेडिकल टेस्ट कर चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी करनी है। इस बदलाव की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके तहत भारतीय सेना और एजुकेशन कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (इडीसीआईएल) के तहत एमओयू साइन हो चुका है।

अब लिखित परीक्षा आनलाइन कराई जाएगी
अभी तक ओएमआर शीट पर लिखित परीक्षा होती है। यह परीक्षा सेना द्वारा ही आयोजित कराई जाती है, लेकिन अब लिखित परीक्षा आनलाइन कराई जाएगी। इसके बाद रिक्त पदों के 10 से 15 गुना अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इन्हें ही शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होंगे, फिर इसमें चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा।

इसे भी देखें

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट