भोजपाल महोत्सव मेले में बॉलीवुड नाइट, सुमधुर गीतों से मोहा मन
भोपाल. शहर के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला में रोजाना शाम 7 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को बॉलीवुड नाइट की प्रस्तुति दी गई। इसमें माही ठाकुर एंड बैंड ने एक से बढ़कर एक नए पुराने गानों की प्रस्तुति दी। इसमें प्यार हमें किस मोड़ पे लाया, इंतजार हो गई इंतहा की, क्या उस गली से कभी तेरा जाना हुआ, भीगी भीगी रात न जाने कोई हमारी कहानी अधूरी जैसी गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। माही ठाकुर की प्रस्तुति से शुक्रवार को भोजपाल महोत्सव मेला का मंच गुलजार हो उठा। मंच का संचालन महेंद्र नामदेव और अखिलेश नागर द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास विरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेले में रोजाना बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक और सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं। मेला मंच पर विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जा रही है।
सूफी नाइट में कव्वाली की प्रस्तुति रविवार को
मेला में रविवार 24 नवंबर को शाम 7 बजे से सूफी नाइट का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के प्रसिद्ध कव्वाल हमसर हयात और अथहर हयात बंधुओं द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति दी जाएगी। इसमें रहमतों का दरिया, हम मोहम्मद वाले हैं, मेरे मालिक बता तूं, बेवफा से बफा करे कोई, आज हमने उसे पुकारा है जैसी एक से बढ़कर एक कव्वाली की प्रस्तुति देंगे।
मोगली और बल्लू को देखकर खुश हुए बच्चे
मेले में लगाए गए जंगलबुक शो में बच्चे नदी, पहाड़, झरना के साथ मोंगली और उसके दोस्तों को देख कर काफी खुश हुए। बच्चों के साथ परिवार के लोग भी मनोरंजन करते रहे। वहीं मेला में रफ्तार की दुनिया का देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, ब्रेक डांस और चांद तारा रोमांचं भर रहे हैं।
सीसी कैमरे से की जा रही मेले की निगरानी
मेला परिषद में विभिन्न तरह की 400 से ज्यादा दुकाने लगाई गई हैं। 60 से ज्यादा छोटे बड़े झूले लोगों का मनोरंजन करा रहे हैं। पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। मेले में लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी, स्वास्थ्य शिविर,दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर के साथ ही बेहतर पार्किंग आज की व्यवस्था की गई है।
तीन शो दिखा रहा द ग्रेट जैमिनी सर्कस
द ग्रेट जैमिनी सर्कस दिन में तीन शो कर रहा है। सर्कस देखने बड़ी संख्या में परिवार के साथ शहरवासी पहुंच रहे हैं। भीड़ होने के कारण शुक्रवार से रविवार तक लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़़़ रहा है। सर्कस के कलाकार एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज करतब दिखा रहे हैं।