शहडोल में बोले सीएम मोहन, गेहूं, धान और दूध पर देंगे बोनस
शहडोल। सीधी लोकसभा सीट के लिए चुनावी प्रचार करने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ब्यौहारी पहुंचे। जहां उन्होंने ब्यौहारी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और इसी संबोधन के दौरान उन्होंने किसानों के लिए गेहूं धान और दूध के बोनस के लिए बड़ी घोषणा की।
सरकार में आये, तो हां हम 2700 रुपए देंगे
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के किसानों को लेकर कहा " हमने चुनाव के समय किसानों के लिए ₹2700 प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने की बात कही और सरकार में आये, तो हां हम 2700 रुपए देंगे, हमने 5 साल के लिए अपना संकल्प पत्र रखा था, इस साल सवा सौ दिए, अगले साल फिर सवा सौ देंगे, और इसके अगले साल फिर सवा सौ देंगे, अरे तुम 2700 की बात कर रहे हो, हम ₹3000 क्विंटल तक गेहूं में देंगे, यह हमारी सरकार है जो कहती है वो करके दिखाती है"।
हमारा बजट जुलाई में आएगा, धान भी खरीदेंगे, बोनस भी देंगे
सीएम मोहन यादव ने कहा कि धान खरीदी के मामले में क्योंकि समय नहीं मिला था इसलिए लेट हुआ। हमारा बजट जुलाई में आएगा। आपको आश्वस्त करते हैं धान भी खरीदेंगे, हम ही खरीदेंगे और अलग से बोनस भी देंगे। हमारी ही सरकार बोनस देगी, इस मामले में कोई कोताही नहीं करेंगे।
दूध में बोनस को लेकर सीएम ने कहा
सीएम ने कहा— हम पशुपालन में भी आगे बढ़ सकते हैं, दूध उत्पादन में भी आगे बढ़ सकते हैं, किसान की आमदनी क्यों नहीं बढ़नी चाहिए, इस चुनाव के बाद हर किसान, जो पशुपालन करता है, दूध उत्पादन करता है, तो दूध उत्पादन पर भी बोनस देने का काम हमारी सरकार करके दिखाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ब्यौहारी में सीधी लोकसभा सीट के लिए चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बात कही। सीधी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजेश मिश्रा प्रत्याशी हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से कमलेश्वर पटेल प्रत्याशी हैं।