केंपस एम्बेसडर मतदाताओं को जागरूक करने में सक्रिय सहयोग दें - सीईओ जिला पंचायत

केंपस एम्बेसडर मतदाताओं को जागरूक करने में सक्रिय सहयोग दें - सीईओ जिला पंचायत

केंपस एम्बेसडर मतदाताओं को जागरूक करने में सक्रिय सहयोग दें - सीईओ जिला पंचायत

मंडला (11 अक्टूबर 2023) - जिला पंचायत सभागृह में बुधवार को जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट ने जिले में मतदाता जागरूकता के लिए केंपस एम्बेसडर एवं ईसीएल नोडल की बैठक ली। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी मतदाताओं को मतदान करना जरूरी है। इसके लिए सभी कैंपस एंबेसडर सहयोग दें। जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि सभी केंपस एम्बेसडर स्कूल, कॉलेज, गांव, परिवार के युवा मतदाताओं को जागरूक करें और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें। आयोजित बैठक में सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, उप संचालक कृषि मधुअली, सहायक संचालक महिला बाल विकास रोहित बड़कुल, मास्टर ट्रेनर डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव, प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुकेश पाण्डेय सहित केंपस एम्बेसडर उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। जिससे कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बन सके। उन्होंने बुजुर्ग, महिला तथा अन्य मतदाताओं को निष्पक्ष एवं स्वतंत्रतापूर्वक मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव ने आदर्श आचरण संहिता की जानकारी दी।