केंद्र व राज्य सरकार शिक्षा को आगे बढाने के लिए संकल्पबद्ध: पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री

महाविद्यालय के विकास कार्यों में सहयोग करने वाले भामाशाहों का किया सम्मान
जयपुर। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने बुधवार को राजकीय राजऋषि महाविद्यालय, अलवर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया एवं भामाशाह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
शर्मा ने कहा कि राजऋषि महाविद्यालय का शिक्षा के क्षेत्र में गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने महाविद्यालय के विकास में योगदान देने वाले खासतौर पर महाविद्यालय में प्रकृति संरक्षण के कार्य कराने वाले भामाशाहों व महाविद्यालय स्टाफ को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति आधुनिक शिक्षा की मांग के अनुरूप होने के साथ भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढाने वाली है। उन्होंने अलवर शहर में पटरी पार क्षेत्र में बेटियों के लिए महाविद्यालय खुलवाने की मांग इस बजट में पूरी होने, बेटियों के लिए सैनिक स्कूल, राजगढ में केंद्रीय विद्यालय, पॉलीटेक्निक कॉलेज, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में सीट क्षमता में वृद्धि के लिए राज्य सरकार का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि 15 करोड रूपये की राशि से अलवर में डिजिटल प्लेनेटेरियम बनाने का कार्य भी किया जा रहा है।
ये की घोषणाएं
शर्मा ने महाविद्यालय में विधायक निधि कोष से बोरिंग करवाने, बेटियों के लिए पिंक टॉयलेट बनवाने व एक कॉमन टॉयलेट बनवाने के साथ महाविद्यालय में विभिन्न संकायों को जोड़ने वाली डामर सडकें बनवाने की घोषणा की। महाविद्यालय में अलवर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के सहयोग से ई-लाइब्रेरी बनवाने का विश्वास दिलाया।
शर्मा ने 44.85 लाख रूपये की लागत के स्मार्ट लैब, गर्ल्स कॉमन रूम, आईक्यूएसी कक्ष व रिसर्च लैब के नव निर्माण कार्य, 20 लाख रूपये की लागत से निर्मित वनस्पति शास्त्र उपकरण प्रयोगशाला व राजऋषि महाविद्यालय परिसर में रूसा योजनान्तर्गत 4 लाख रूपये की लागत से निर्मित योगा केंद्र, राजऋर्षि महाविद्यालय विकास समिति द्वारा 34.50 लाख रूपये की लागत से निर्मित सोलर प्लांट एवं वनस्पति उद्यान, 2.5 लाख रूपये की लागत से निर्मित रसायन विज्ञान उद्यान का लोकार्पण किया। वहीं 9.65 लाख रूपये की लागत से महाविद्यालय में बनने वाले प्राणीशास्त्र प्रयोगशाला के कार्य का शिलान्यास किया।
शर्मा ने राजऋषि महाविद्यालय में विभिन्न विकास कार्यों में सहयोग करने पर डॉ. अनिता गुप्ता, डॉ. अशोक नागर, डॉ. ममता तिवाडी, डॉ. ऋतु माथुर, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, डॉ. राजेश मीना, डॉ. अर्चना वशिष्ठ, सूर्यकान्त भारद्वाज, अखिल भारतीय पर्यावरण एवं गौ संरक्षण मंच (अरनिमा सोशल वेल्फेयर फाउंडेशन), पायल सैनी लक्ष्मी बाई मार्शल आर्ट, किशन गुप्ता, जैन इरिगेशन, कृषि विपणन, यश बैंक, बैंक ऑफ बडोदा, केनरा बैंक के प्रतिनिधियों का दुपट्टा ओढाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों व महाविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों का भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया।