मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बस्सी के बिराजपुरा से ग्रामीण सेवा शिविर का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बस्सी के बिराजपुरा से ग्रामीण सेवा शिविर का किया शुभारंभ

ग्रामीण सेवा शिविरों से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा सुशासन व विकास: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 

मुख्यमंत्री ने शिविर में विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का किया निरीक्षण

शिविर में लाभार्थियों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाले ग्रामीण सेवा शिविर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को धरातल पर उतारने के प्रयासों का हिस्सा हैं। इन शिविरों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास एवं सुशासन पहुंचाया जाएगा। 

शर्मा बुधवार को बस्सी की ग्राम पंचायत टोडाभाटा के बिराजपुरा में ग्रामीण सेवा शिविर के शुभारंभ समारोह पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 8 करोड़ प्रदेशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि उनका सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मूलमंत्र हमारे लिए मार्गदर्शक है। उनके इसी मूलमंत्र से प्रेरणा लेते हुए ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प, अंतिम व्यक्ति का हो उत्थान 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में परिवर्तन आया है और गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री जन धन योजना में 55 करोड़ से अधिक खाते खुले हैं तथा आमजन को बैंकिंग से जोड़ा गया है। इन खातों के माध्यम से करोड़ों रुपये की सब्सिडी बिना किसी लीकेज के सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रही है। वहीं, हर घर शौचालय जैसी पहल से स्वच्छता के साथ ही महिला शक्ति को सम्मान मिला है।

शर्मा ने कहा कि उज्ज्वला योजना से करोड़ों माताओं-बहनों को चूल्हे के धुंए से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से देशवासियों को निःशुल्क इलाज, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना से करोड़ों परिवारों को बीमा सुरक्षा प्रदान की जा रही है। 

ग्रामीण सेवा शिविरों से आमजन को मिलेगा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ 

शर्मा ने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविरों के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाया जाएगा। इन शिविरों में प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं से आमजन को जोड़ा जाएगा। साथ ही, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीबी मुक्त भारत अभियान से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा पीएमजेएवाई कार्ड बनाए और वितरित किए जाएंगे। इसी तरह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना और मुख्यमंत्री घुमंतू आवास योजना जैसी योजनाओं के लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को बीज मिनीकिट वितरित किए जाएंगे। दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत 10 हजार और गांवों का बीपीएल सर्वे किया जाएगा। 

राजस्व मामलों का होगा निस्तारण, मिलेंगे स्वामित्व पट्टे 

शर्मा ने कहा कि शिविरों में आपसी सहमति से विभाजन, नामांतकरण और रास्ते खोलने जैसे कार्य भी आसानी से हो सकेंगे। स्वामित्व योजना के तहत पट्टे बनाए और वितरित किए जाएंगे तथा किसान गिरदावरी ऐप द्वारा गिरदावरी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में क्षतिग्रस्त स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, छात्रावासों और सड़कों के सुधार का कार्य किया जाएगा। साथ ही, विधायक और सांसद स्थानीय क्षेत्र कार्यक्रमों के तहत भी विकास कार्यों को गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एनएफएसए के लंबित प्रकरणों का निस्तारण होगा और आधार सीडिंग भी की जाएगी। पशुओं की जांच, इलाज और टीकाकरण की सुविधा भी इन शिविरों में उपलब्ध होगी तथा जनहानि, पशुहानि, मकानों के नुकसान के आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे और सहायता राशि स्वीकृत की जाएगी।

गरीब, महिला, किसानों का हो रहा उत्थान 

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब, महिला, किसानों के हित में अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हम गरीब परिवार की महिलाओं को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराकर उन्हें राहत प्रदान कर रहे हैं। अल्प आय वर्ग के बुजुर्गों, विधवाओं, एकल नारियों, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पेंशन राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये प्रतिमाह की है। साथ ही, हमने किसान सम्‍मान निधि में सहायता राशि 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 9 हजार रुपये एवं गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रति क्विंटल बोनस राशि बढ़ाकर 150 रुपये की है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के तहत एक लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त अल्पकालीन ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 14 लाख से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। लाडो प्रोत्साहन योजना के माध्यम से बालिकाओं के जन्म पर डेढ़ लाख रुपये का संकल्प-पत्र प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी आमजन इन शिविरों का लाभ लें एवं आस-पड़ोस के लोगों को भी प्रेरित करें। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि वे इन शिविरों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। 

  इससे पहले मुख्यमंत्री ने ग्रामीण सेवा शिविर-2025 का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से योजनाओं और उनकी क्रियान्विति के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी ली। शिविर में मुख्यमंत्री ने नामांतकरण, सहमति विभाजन, आवासीय पट्टा, बीज मिनीकिट का वितरण किया। उन्होंने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी राशि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सहायता राशि से लाभार्थियों को लाभान्वित किया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत बीमा राशि का चैक भी सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को बॉन्ड सौंपा और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सहायता राशि का भुगतान किया। शर्मा ने खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौंपे। साथ ही, उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान व हरियालो राजस्थान के तहत कार्यक्रम स्थल पर पौधारोपण किया।

इस अवसर पर विधायक महेन्द्रपाल मीना, रामावतार बैरवा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार