1.39 करोड़ से ज्यादा परिवार हो चुके लाभान्वित, 6.28 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड हो चुके जारी

1.39 करोड़ से ज्यादा परिवार हो चुके लाभान्वित, 6.28 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड हो चुके जारी

जयपुर। कुछ ही दिनों में करोड़ों चेहरों पर मुस्कान लाने वाले राज्य सरकार के अभिनव अभियान महंगाई राहत कैम्प के चर्चे देशभर में हो रहे हैं। ये कैम्प राज्य सरकार की दस प्रमुख योजनाओं का लाभ देकर आमजन को बड़ी राहत पहुंचा रहे हैं। लोग उत्साह के साथ कैम्पों में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अपने परिवार को महंगाई से राहत दिलवाने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। गुरुवार शाम तक कैम्पों में 6.28 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड वितरित किये जा चुके हैं, जबकि 1.39 करोड़ से ज्यादा परिवार अब तक इन कैम्पों से लाभान्वित हो चुके हैं।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 47.60 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 79.22 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 9.14 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 88.78 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 55.77 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 4.05 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 44.28 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 81.66 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 1.09 करोड़ एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1.09 करोड़  से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट