मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

भोपाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ठेंगड़ी जी ने भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ और स्वदेशी जागरण मंच जैसे संगठनों की स्थापना कर सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र की सेवा और किसानों व श्रमिकों के उत्थान के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि ठेंगड़ी जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आजीवन प्रचारक रहे, वे कुशल संगठनकर्ता और आधुनिक भारत के मनीषी थे। स्वदेशी की भावना से ओत-प्रोत ठेंगड़ी जी के विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।