केरल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, देश में कोरोना महामारी के 335 नए केस

केरल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, देश में कोरोना महामारी के 335 नए केस

1701 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

नई दिल्ली। केरल में कोरोना का नया वायरस मिला है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। इसके बाद प्रदेश का स्वस्थ्य विभाग अलर्ट पर है। किसी भी स्थिति से निपटने की कोशिश की जा रही है। भारत में कोरोना के 335 नए मरीज सामने आई हैं। इस तरह एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1701 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस तरह अब तक देश में कोरोना मरीजों की सं या साढ़े चार करोड़ पार (4,50,04,816) हो गई है। वहीं महामारी के कारण जान गंवाने वालों का आंकड़ा 5,33,316 है।

तीन राज्यों में अलर्ट

केरल से सटे राज्यों, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी अलर्ट है। इन राज्यों की सरकारों ने भी अस्पतालों में तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि लोगों से अपील भी की जा रही है कि वे घबराए नहीं, बल्कि कोविड गाइडलाइन का पालन करें।

इनका कहना है

कर्नाटक में स्थिति नियंत्रण में है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। मैंने अधिकारियों से सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोविड मामलों में किसी भी उछाल से निपटने के लिए तैयार रहें।

दिनेश गुंडू राव, स्वास्थ्य मंत्री, कर्नाटक

सरकार ने किसी भी प्रकोप से निपटने के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी है। अधिकारियों को वायरस पर नियंत्रित के उपायों को लागू करने का निर्देश दिया है। राज्य में 15 दिसंबर को 98.94 प्रतिशत की डिस्चार्ज दर के साथ 36 एक्टिव कोरोना मामले दर्ज किए।
मा सुब्रमण्यम, स्वास्थ्य मंत्री, तमिलनाडु

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट