मंत्रि-परिषद ने सीधी दुर्घटना के दिवंगत नागरिकों को दी श्रद्धांजलि

मंत्रि-परिषद ने सीधी दुर्घटना के दिवंगत नागरिकों को दी श्रद्धांजलि

भोपाल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज समत्व भवन में मंत्रि-परिषद की बैठक प्रारंभ होने के पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीधी जिले में कल हुई सड़क दुर्घटना का विवरण दिया। मंत्री परिषद की बैठक शुरू होने के पहले इस दुर्घटना में मृत नागरिकों को दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान, वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा और वीसी द्वारा जुड़े मंत्री गण ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दुर्घटना को हृदय विदारक बताते हुए दिवंगत नागरिकों के परिवारों को दी गई सहायता और गंभीर एवं साधारण घायलों के उपचार की व्यवस्था की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि वे दुर्घटना स्थल के साथ ही रीवा जाकर अस्पताल में प्रत्येक घायल से मिले और उनके उपचार के संबंध में चिकित्सकों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस विपदा से प्रभावित परिवारों को राज्य शासन की ओर से राहत राशि देने के अलावा अन्य आवश्यकताओं के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट