चुनाव के चलते बढी राज्य सेवा परीक्षा 2022 मेंस की तारीख, अब 26 दिसंबर से
भोपाल/इंदौर, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। पहले यह परीक्षाएं 30 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी, लेकिन निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए जाने के बाद एमपी लोक सेवा आयोग को अपनी परीक्षा की तारीखों में परिवर्तन करना पड़ा। नए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एमपीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022, 26 दिसंबर से प्रारंभ होगी और 31 दिसंबर को संपन्न होगी।