प्रभारी मंत्री अकील के तथाकथित भांजे पर दर्ज हो FIR: रमेश दुबे

प्रभारी मंत्री अकील के तथाकथित भांजे पर दर्ज हो FIR: रमेश दुबे

भिंड
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि एवं भिंड विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रमेश दुबे ने भिंड के सर्किट हाउस कांड के मामले में अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है।  दुबे ने सोमवार को अपने निवास मातृछाया पर आयोजित प्रेस वार्ता में अपनी सरकार के अधिकारियों पर गंभीर सवालिया निशान खड़े किए हैं।

उन्होंने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि आखिर भिंड में किसके आदेश पर और कैसे प्रभारी मंत्री आरिफ अकील का तथाकथित भांजा जमील अहमद 15 दिन से अधिक सर्किट हाउस पर रुका? यदि प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर और एसपी से यह कहा था कि मेरा कोई भांजा नहीं है उस पर एफ आई आर दर्ज की जाए तो आखिर उस व्यक्ति पर एफ आई आर दर्ज क्यों नहीं हुई? उन्होंने कहा कि सर्किट हाउस में कोई व्यक्ति 15 दिन तक रुका रहता है और जिला प्रशासन को कुछ पता नहीं रहता है ? ऐसे तो कोई भी आतंकवादी आकर यहां ठहर सकता है और हमारी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी।

उन्होंंने मांग की है कि जिला प्रशासन को इस मामले में गंभीरता से जांच करवाना चाहिए और दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए। श्री दुबे ने यह भी कहा कि उस जमील नामक व्यक्ति के साथ उसके कमरे में जो भी अधिकारी मिले उन अधिकारियों से उस व्यक्ति की क्या सांठगांठ थी? वह व्यक्ति भिंड जिले में क्या रेत के अवैध कारोबार में संलिप्त है? इन सब बातों की सघन और सक्रिय जांच होनी चाहिए । जिससे कि विपक्ष और जनता के सामने सब सच जा सके । श्री दुबे ने प्रेस वार्ता में कहा कि यदि जिला ने उनकी नहीं सुनी तो वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से इस बात की शिकायत करेंगे और अंत में यदि जरूरत पड़ी तो स्वयं एफ आई आर दर्ज कराने थाने पहुंचेंगे और अगर इससे भी बात नहीं बनी तो न्यायालय जाने से भी नहीं चूकेंगे। प्रेस वार्ता में भिंड ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष शर्मा एवं सोशल मीडिया के कांग्रेस के प्रदेश सचिव राहुल भारद्वाज सहित एडवोकेट रामदास सोनी, राधा मोहन चौबे व व राजीव दिक्षित प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

प्रेस वार्ता के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ रमेश दुबे के द्वारा पत्रकारों को बाटी और बैंगन के भरता के साथ चने के सत्तू के लड्डू सहित कई व्यंजनों को परोसा गया। जिसका न केवल पत्रकार गणों बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी भरपूर लुफ्त उठाया और सभी ने भोजन की जमकर तारीफ की इस अवसर पर श्री दुबे के द्वारा एक केक भी कटवाया गया। जिसे वरिष्ठ पत्रकार सौरभ शर्मा के द्वारा काटा गया।