विज्ञापन के 97 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में जमा कराए दिल्ली की आप सरकार: एलजी
नई दिल्ली, दिल्ली की आप सरकार को विज्ञापन के 97 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में जमा कराने होंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव को राजनीतिक विज्ञापनों को सरकारी विज्ञापन के तौर पर प्रकाशित करने के लिए आम आदमी पार्टी से 15 दिन में 97 करोड़ रुपए वसूलने का आदेश दिया है।
उपराज्यपाल ने आम आदमी पार्टी पर ऐक्शन लिया
दिल्ली के उपराज्यपाल ने आम आदमी पार्टी पर ऐक्शन लिया। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव को राजनीतिक विज्ञापनों को सरकारी विज्ञापन के तौर पर प्रकाशित करने के लिए आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपए वसूलने का आदेश दिया है। एलजी के जारी निर्देश में कहा गया है कि, इस भुगतान को 15 दिन में सरकारी खजाने में जमा करा दिया जाए।
क्या वे सुप्रीम कोर्ट के जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप हैं
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्य सचिव को दिए अपने आदेश में यह निर्देश दिया है कि, सितंबर, 2016 के बाद से सभी विज्ञापनों को सीसीआरजीए को जांच और यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा जाए कि क्या वे सुप्रीम कोर्ट के जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप हैं? ऐसे में एलजी ने उक्त अवैध कमेटी के कामकाज में खर्च की गई राशि को भी वसूल करने की मांग की है।