उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर की प्रेस ब्रीफिंग
जयपुर। राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं भीलवाड़ा जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि वर्तमान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही सरकार द्वारा दो साल पूर्ण होने पर नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान- हमारा राजस्थान के तहत राज्यभर में विविध आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने राजस्थान में अभूतपूर्व व उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिसका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है, यह बात डॉ बैरवा ने शनिवार को भीलवाड़ा जिले के सर्किट हाउस में वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में कही ।
डॉ. बैरवा ने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में जनता से जो वादे किए थे उनमे से अधिकतम संकल्प पूर्ण कर लिए गए है। शेष भी जल्द ही शत-प्रतिशत हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है, वह पूर्ण करती है। देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रामसेतु परियोजना पर कार्य प्रारंभ हो गया है। इससे राजस्थान के बहुत सारे जिलों को पानी मिलेगा।
डॉ. बैरवा ने कहा कि हमारी सरकार ने विद्युत उत्पादन में उल्लेखनीय कार्य किए हैं साथ ही राज्य में नए जीएसएस लगाकर विद्युत तंत्र को मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण की सरकार है।
उन्होंने बताया कि सड़क विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अब तक जितनी भी परीक्षाएं करवाई है सभी सफलता पूर्वक पूर्ण हुई है एवं दो वर्ष में एक भी पेपर लीक नहीं होने दिया। इससे युवाओं व आमजन में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने बताया कि राईजिंग राजस्थान के बारे में बताया कि ज्यादातर एमओयू धरातल पर आ चुके हैं।
इस अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल, स्थानीय विधायक अशोक कोठारी, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाडा सहित समस्त मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

bhavtarini.com@gmail.com

