दो वर्षों में धरातल पर हुए विकास के काम, पंचायती राज राज्यमंत्री, बारां प्रभारी मंत्री ने विकास प्रचार रथों व बाइक रैली को दिखाई हरी झंड़ी
जयपुर। पंचायती राज राज्यमंत्री एवं बारां जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि राज्य सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है। गरीब और आमजन के कल्याण के लिए इस अवधि में धरातल पर काम हुए हैं। बारां जिले में भी बजट के माध्यम से हर जरूरत को पूरा करने की भरपूर कोशिश की गई है।
बारां जिला प्रभारी मंत्री देवासी ने यह बात शनिवार को राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मिनी सचिवालय परिसर में आयोजित विकास प्रचार रथों की रवानगी व सड़क सुरक्षा अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दो वर्ष की अवधि में जिले में शिक्षा, चिकित्सा व सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया गया है। परवन वृहद सिंचाई परियोजना में प्रगति और ईआरसीपी की स्वीकृति के साथ जिले में सिंचाई और पेयजल की उपलब्धता के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं। फसल खराबे के मुआवजे के रूप में किसानों को 100 करोड़ रूपए से ज्यादा की सहायता दी गई। किसान सम्मान निधि में भी केन्द्रीय मदद के साथ हर वर्ष इसमें बढ़ोतरी की गई है। आने वाले सालों में इसे 12 हजार रूपए किया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड आमजन तक पहुंचा रही है।
कार्यक्रम में बारां विधायक राधेश्याम बैरवा ने कहा कि इन दो सालों में आमजन की समस्याओं के स्थाई समाधान के साथ बारां में आरओबी के काम में प्रगति के साथ मांगरोल बाइपास के चौड़ीकरण तथा कवाई में बाइपास का लाभ आमजन को मिलेगा। नलका बाइपास की स्वीकृति भी शहर के आवागमन को सुगम बनाएगी। किशनगंज विधायक ललित मीणा ने कहा कि रामगढ़ व महलपुर को रामसेतु परियोजना से जोड़कर क्षेत्र को एक बड़ी सौगात दी गई है। 5 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों को अटल पथ योजना से जोड़ने के साथ सौर ऊर्जा प्लांट लगाकर गांवों तक सड़क और बिजली पहुंचाने का काम किया गया है। साथ ही किशनगंज क्षेत्र के 13 हजार परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रचार रथ पहुंचाएंगे विकास का संदेश
बारां प्रभारी मंत्री देवासी ने मिनी सचिवालय परिसर से राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चार प्रचार रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से तैयार किए गए यह रथ जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में गांव-ढाणी तक पहुंचकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की एलइडी पर वीडियो के माध्यम से जानकारी देंगे।
बाइक रैली से सड़क सुरक्षा का संदेश
प्रभारी मंत्री ने इस दौरान बाइक रैली को भी हरी झण्डी दिखाते हुए सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया। पुलिस व परिवहन विभाग के सहयोग से आयोजित रैली में एएसपी राजेश चौधरी के नेतृत्व में शहर में भ्रमण करते हुए आमजन को यातायात नियमों की पालना व सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।

bhavtarini.com@gmail.com

