समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचेगी विकास यात्रा
भोपाल, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि राज्य सरकार अपनी जन-कल्याणकारी योजना विकास यात्रा के माध्यम से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास कर रही है। यात्रा के माध्यम से वंचित वर्ग के व्यक्तियों तक योजना का लाभ पहुँचाया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री पटेल गुरूवार को अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर में विकास यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यात्रा के दौरान उन्होंने करीब एक करोड़ रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया।
राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर घर में नल से जल, बिजली की निरंतर उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से नि:शुल्क उपचार की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा का क्रम 25 फरवरी तक निरंतर चलेगा। राज्य मंत्री ने स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से विकास यात्रा को सफल बनाने के लिये बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। राज्य मंत्री श्री पटेल ने यात्रा के दौरान आँगनवाड़ी भवन, सामुदायिक शौचालय, सीसी रोड, हाट-बाजार चबूतरा सहित अधो-संरचना से जुड़ी सुविधाओं का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया।