ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शेयर की सेल्फी, मतदाताओं को दिया खास संदेश
ग्वालियर
मध्य प्रदेश में लोकतंत्र का महापर्व जारी है. प्रदेश की सभी 230 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश में नेताओं और उनके बच्चों द्वारा वोट डालने और सेल्फी खींचने का क्रम भी जारी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रचार समिति के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मतदान के बाद सेल्फी डाली और एक खास संदेश दिया.
सिंधिया ने ट्विटर पर लिखा, 'मध्य प्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए मैंने अपना मत डाल दिया है. आप भी ज़रूर डाले- आपका वोट आपकी आवाज़ है!' इसके साथ सिंधिया ने अपनी एक फोटो भी पपोस्ट की है. इसके अलावा सिंधिया ने EVM मशीनों में आ रही खराबी पर लिखा, 'पूरे प्रदेश से वोटिंग मशीनें खराब होने की ख़बरें आ रही है. हमारे लोकतंत्र में नागरिकों का मत ही उनकी आवाज़ है -इसको कुचलने की कोशिश अत्यंत चिंताजनक है. मैं चुनाव आयोग से निवेदन करता हूं कि तत्काल संज्ञान लेकर सुनिश्चित करे कि बगैर रुकावट और गड़बड़ी के निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हो,'
बता दें कि इससे पहले शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल ने भी पहली बार मतदान किया और एक सेल्फी भी पोस्ट की. सीएम शिवराज ने बुधनी के जैतपुर में अपना वोट डाला. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, 'यह वोट किसी एक शख्स के लिए नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए हैं. आज हो रही वोटिंग मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेगी. आपका आज का वोट किसानों और गरीबों की मदद करेगा.'
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. विधानसभा की 230 सीटों के लिए प्रदेश के 52 ज़िलों में वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. पूरे प्रदेश में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होकर शाम 5 बजे चलेगा, सिर्फ नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की 3 सीटों के लिए सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी.