15 धार्मिक एवं पुरातात्विक स्थलों पर होंगे विकास कार्य -मुख्यमंत्री ने दी 50.40 करोड़ रुपए की स्वीकृति

15 धार्मिक एवं पुरातात्विक स्थलों पर होंगे विकास कार्य -मुख्यमंत्री ने दी 50.40 करोड़ रुपए की स्वीकृति

जयपुर।  प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयत्नशील है। इसी क्रम में राज्य के 10 मंदिरों, 3 किलों एवं 2 महत्वपूर्ण स्मारकों में 50.40 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, तेजाजी महाराज सुरसुरा किशनगढ़ अजमेर, श्री राधा माधव जी मंदिर वृन्दावन (जयपुर मंदिर), श्री कुशल बिहारीजी मंदिर बरसाना भरतपुर, श्री राजचन्द्र जी मंदिर बड़ी चौपड़ जयपुर, श्री ढार देवी जी मंदिर कोटा, श्री मंगलेश्वर मातृकुण्डिया मंदिर चित्तौड़गढ़, गोगाजी मंदिर गोगामेड़ी हनुमानगढ़, श्री बाबाजी राजमंदिर मांगरोल बारां, रूणिजा रामदेवरा जैसलमेर एवं तेजाजी मंदिर खरनाल नागौर में विकास कार्य करवाए जाएंगे। साथ ही, बारां के शाहबाद व नाहरगढ़ किले तथा झालावाड़ के गागरोन किले में विकास कार्य होंगे। इसके अलावा जालोर के तोपखाना और प्राचीन छतरियां भद्राजून में भी संरक्षण-पुनरुद्धार कार्य करवाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट