CM गहलोत ने दी स्वीकृति, 16 राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय माध्यमिक में क्रमोन्नत

जयपुर । प्रदेश के उच्च प्राथमिक स्तर के 16 राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है। इससे विद्यार्थियों को घर के नजदीक ही आगे की पढ़ाई जारी रखने के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विद्यालयों को क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
प्रस्ताव के अनुसार, रामगढ़ अलवर, भणियाना साकड़ा जैसलमेर, उदयपुर, सीकर, बुरहान का तला बाड़मेर, कंचननेर भरतपुर, नन्देरा भरतपुर, मसूदा अजमेर, चूरू, सवाईमाधोपुर, नागौर, फतेहपुर सीकर, तिजारा अलवर, घडसाना श्री गंगानगर, कुछडी सम जैसलमेर, तथा अभे का पार रामसर बाड़मेर स्थित आवासीय विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जाएगा। इनमें 9 बालक तथा 7 बालिका आवासीय विद्यालय हैं। इन विद्यालय हेतु प्रधानाचार्य के 16, वरिष्ठ अध्यापक के 64, शारीरिक शिक्षक के 16 सहित कुल 96 पदों का सृजन किया जाएगा।
श्री गहलोत की स्वीकृति से प्रदेश में उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सुविधाओं का विस्तार होगा तथा विद्यार्थियों को आवासीय विद्यालयों की सुविधा मिल सकेगी।