प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित पी सी टी एस पोर्टल के एकीकरण पर हुई चर्चा

जयपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित पीसीटीएस पोर्टल के एकीकरण (Integration) की संभावनाओं पर विचार विमर्श के लिए सोमवार को डॉ. प्रीतम बी यशवंत संयुक्त सचिव, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में महेन्द्र सोनी, शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग,राजस्थान एवं ओ.पी. बुनकर, निदेशक, आईसीडीएस तथा भारती दीक्षित, प्रबंध निदेशक, एन.एच.एम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान की उपस्थिति में सचिवालय में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित पी सी टी एस पोर्टल के एकीकरण (Integration) हेतु विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। दोनों पोर्टल के एकीकरण का उद्देश्य यह है कि वे प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना के लाभार्थियों के आवेदन में अधिकांश सूचनाएँ पोर्टल से ही उपलब्ध हो सके और स्वतः सत्यापित हो सके ताकि सत्यापन पर लगने वाले समय में सारभूत कमी आ सके और लाभार्थियों को भी सुगमता से लाभ मिल सके।
बैठक में वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, राजपोषण, एन.आई.सी. जयपुर, अतिरिक्त निदेशक (I)/ प्रभारी अधिकारी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY), उप निदेशक (IEC) / प्रभारी अधिकारी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) भी उपस्थित रहें।महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित पी सी टी एस पोर्टल के एकीकरण पर हुई चर्चा