प्रचार को लेकर हुआ विवाद, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चले लात-घूंसे!

प्रचार को लेकर हुआ विवाद, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चले लात-घूंसे!

ग्वालियर 
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब कार्यकर्ताओं के झगड़े की खबरें भी सामने आने लगी है. इसी बीच ग्वालियर शहर से भी एक खबर सामने आई है. जहां कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता में जमकर लात घूंसे चले हैं. इतना ही नहीं आरोप है कि यहां महिलाओं से भी मारपीट की गई. 

दरअसल, मामला बीजेपी के चुनाव प्रचार के दौरान का है जहां कोटेश्वर के चंदननगर में पार्टी के झंडे लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. जो महिलाएं इस मारपीट का शिकार हुईं हैं उनका आऱोप है कि उनके घरों पर कांग्रेस के झंडे लगे हुए थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता प्रचार करने के लिए आ रहे थे इसलिए कार्यकर्ताओं ने उनसे कांग्रेसी झंडों को हटाने के लिए कहा लेकिन जब उन्होनें झंडे नही हटाएं, तो फिर झगड़ा शुरू हो गया और मारपीट हुई.

वहीं बीजेपी और काग्रेंस के कार्यकर्ताओं के मारपीट की खबर समाने आने के बाद आनन-फानन में बहोड़ापुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस सीसीटीवी कैमरों को चैक कर रही है जिससे पता लग सके कि विवाद घऱों पर झंडों लगाने को लेकर है या फिर कुछ और है.