ट्विटर के 75 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेंगे एलन मस्क, नीतियों में भी बदलाव! 

ट्विटर के 75 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेंगे एलन मस्क, नीतियों में भी बदलाव! 

वाशिंगटन, एलन मस्क ने ट्विटर में छंटनी के आदेश दे दिए हैं । माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पूरा नियंत्रण हासिल करने के बाद से एलन मस्क एक्शन में हैं। इससे पहले एलन मस्क ने कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल समेत टॉप मैनेजमेंट की छुट्टी कर दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने शनिवार को ही ट्विटर से छंटनी शुरू करने की योजना बनाई है। हालांकि इसकी आशंका पहले से जताई जा रही थी। उन्होंने प्रबंधन से कहा है कि इस प्रक्रिया के दौरान जिन कर्मचारियों को कंपनी से बाहर किया जाना है, उनकी सूची तैयार की जाए। साथ ही उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की नीतियों में बदलाव करने के लिए भी कहा है।

इसे भी देखें

गुजरात में भाजपा का चुनावी दांव, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कमेटी गठित करने को मंजूरी

75 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी 
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में स्थिति की जानकारी रखने वाले लोगों का हवाला देते हुए आगे लिखा गया है कि कुछ प्रबंधकों को कर्मचारियों की सूची तैयार करने के लिए कहा जा रहा था। मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण से पहले ही ऐसी खबरें चल रही थीं कि वह हेड काउंट में कटौती करेंगे। कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी में 75 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर पर छंटनी 1 नवंबर से पहले होगी। इसी समय कर्मचारियों के मुआवजे के रूप में स्टॉक अनुदान का हिसाब होगा और तत्काल भुगतान कर दिया जाएगा।

इसे भी देखें

पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को मिल रही 90% की सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

कंटेंट पॉलिसी पर भी काम शुरू 
इस बीच एलन मस्क और उनकी टीम ने कंटेंट पॉलिसी पर भी काम शुरू कर दिया है। मस्क ने एक दिन पहले ही ट्वीट किया था कि ट्विट पर अब कॉमेडी करना गैरकानूनी नहीं है।

अकेले पराग अग्रवाल और विजया गड्डे के मिलेंगे 1000 करोड़ रुपए
एलन मस्क ने सबसे पहला निर्णय टॉप मैनेजमेंट की छुट्टी का लिया था। इसके तहत सीईओ पराग अग्रवाल के साथ ही कंपनी की नीति प्रमुख विजया गड्डे, ट्विटर सीएफओ नेड सहगल को बाहर कर दिया था। हालांकि अधिग्रहण की शर्तों के अनुसार इन लोगों को एलन मस्क द्वारा भारी भरकम राशि चुकाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, अकेले पराग अग्रवाल और विजया को कुल मिलाकर 1000 करोड़ रुपए मिलेंगे।

सार्वजनिक हस्तियों के लिए ट्विटर एक पसंदीदा मंच, 238 मिलियन दैनिक यूजर्स
ट्विटर का कहना है कि उसके 238 मिलियन दैनिक उपयोगकर्ता हैं। कई कंपनियां, राजनेताओं, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के लिए ट्विटर एक पसंदीदा मंच है। मस्क ने विज्ञापनदाताओं को एक पत्र में कहा कि वह चाहते हैं कि ट्विटर एक ऐसा मंच हो जहां प्रतिद्वंद्वी दृष्टिकोणों पर स्वस्थ तरीके से बहस की जा सके।

इसे भी देखें

खाते में नहीं आई किसान सम्मान निधि तो करें ये काम

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट