कराची हवाई अड्डे पर टकराए 2 विमान, आपात् स्थिति लागू

 कराची हवाई अड्डे पर टकराए 2 विमान, आपात् स्थिति लागू

 
 इस्लामाबाद

 पाकिस्तान के कराची  स्थित हवाई अड्डे पर शनिवार को 2 विमान आपस में टकरा गए । जानकारी के अनुसार जिन्ना हवाई अड्डे पर पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस के विमान ने दूसरे विमान में टक्कर मार दी। जीयो टीवी ने अधिकारियों के हवाले से रविवार को बताया कि एटीआर विमान के इंजन की हैंगर में जांच की जा रही थी।
 इस बीच कॉकपीट में मौजूद तकनीकी कर्मी विमान पर नियंत्रण नहीं रख सका और विमान पहले से खड़ी दूसरे विमान से टकरा गया।  इस हादसे में एटीआर विमान को ईंधन टैंक और एक इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। चूंकि विमान में कोई यात्री सवार नहीं था इसलिए इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
  इस घटना केे बाद इंधन टैंक से तेल बहने के कारण हवाईअड्डे पर आपात स्थिति लागू कर दी गई तथा दमकलकर्मियों को स्थिति से निपटने के लिए बुलाया गया। राहत की बात यह रही कि इस टक्कर के बाद किसी भी विमान में आग नहीं लगी । रिपोर्ट के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है तथा घटना की जांच की जा रही है।