नीमराना फोर्ट प्रबंधन द्वारा क्रयशुदा भूमि के अतिरिक्त अन्य भूमि पर अतिक्रमण नहीं पाया गया: राजस्व मंत्री

नीमराना फोर्ट प्रबंधन द्वारा क्रयशुदा भूमि के अतिरिक्त अन्य भूमि पर अतिक्रमण नहीं पाया गया: राजस्व मंत्री

जयपुर। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र मुण्‍डावर स्थित नीमराना फोर्ट के प्रबंधन द्वारा क्रयशुदा भूमि से अधिक भूमि पर कब्जा नहीं पाया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इसके बावजूद यदि इस संबंध में कोई शिकायत मिलती है, तो निश्चित तौर पर जांच करवाई जाएगी।

राजस्व मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि वर्ष 1986 में मैसर्स देहली वेयर हाउस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नीमराना फोर्ट की भूमि क्रय की गयी थी। उन्होंने बताया कि फरवरी 2022 में क्रयशुदा भूमि के अलावा अन्य भूमि पर कब्जे के संबंध में सदन में प्रश्न उठने के बाद भूमि की संयुक्त पैमाइश की गई थी। पैमाइश में रोप-वे पिलर तथा तारबंदी क्रयशुदा भूमि से बाहर पाई जाने पर फोर्ट प्रबंधन द्वारा वर्ष 2022 में स्वतः ही इन्हें हटा लिया गया था।

इससे पहले राजस्व मंत्री ने विधायक श्री बलजीत यादव के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विधानसभा क्षेत्र मुण्‍डावर में स्थित नीमराना फोर्ट ख.नं. 505/593 रकबा 4.75 हैक्टेयर किस्‍म गै.मु. किला को मैसर्स देहली वेयर हाउस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा क्रय किया गया था एवं वर्तमान में संस्‍था की खातेदारी रिकॉर्ड में दर्ज है। उन्होंने बताया कि मैसर्स देहली वेयर हाउस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा क्रयशुदा 4.75 हैक्टेयर भूमि पर ही कब्‍जा है। इसके अतिरिक्‍त जमीन पर कब्‍जा नहीं है। श्री जाट ने बताया कि वर्तमान में अतिक्रमण नहीं होने से प्रकरण में कोई कार्यवाही अपेक्षित नहीं है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट