तोहफा : 444 इंस्पेक्टर होंगे प्रमोट
भोपाल। मध्यप्रदेश में 444 इंस्पेंक्टरों को प्रमोशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश के गृह विभाग में सेवाएं दे रहे 444 इंस्पेक्टरों को प्रमोशन दिए जाने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने एसपी, रेंज आईजी और अन्य संबंधित विभागों के प्रमुख से जानकारी मांगी है। यह जानकारी 10 अगस्त तक भेजने के लिए कहा गया है।
दरअसल, 444 निरीक्षकों में 290 इंस्पेक्टर, विसबल में पदस्थ 69 कम्पनी कमांडर, 50 रक्षित निरीक्षक और 35 रेडियो निरीक्षक शामिल हैं। पीएचक्यू ने इनको प्रथम और द्वितीय समयमान वेतनमान दिए जाने की जानकारी के साथ इनकी पदस्थापना, इनके विरुद्ध चल रही विभागीय जांच, कार्रवाई, आपराधिक प्रकरण आदि की जानकारी मांगी है। समयमान वेतनमान की जानकारी 15 अगस्त तक भेजी जा सकेगी। पीएचक्यू ने इसके लिए अधिकारियों को फार्मेट भी भेजा है, जिसमें जानकारी भरकर 10 अगस्त तक भोपाल भेजना है।